टि्वटर पर कराए गए इस सर्वे में 70 फीसदी लोगों ने 'दिल्ली के दिल में केजरीवाल' को वोट दिया तो 30 फीसदी लोगों ने 'दिल्ली का ठग केजरीवाल' पर बटन दबाया.
विधायक और दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को एक ऑनलाइन पोल कराया और लोगों से मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में राय जाननी चाही. टि्वटर पर इस ऑनलाइन पोल में दो ऑप्शन दिए गए-'दिल्ली के दिल में केजरीवाल' और 'दिल्ली का ठग केजरीवाल'. टि्वटर पर कराए गए इस सर्वे में 70 फीसदी लोगों ने 'दिल्ली के दिल में केजरीवाल' को वोट दिया तो 30 फीसदी लोगों ने 'दिल्ली का ठग केजरीवाल' पर बटन दबाया.
आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सिरसा के इस पोस्ट को रिट्वीट किया और कहा कि 'बड़ी खुशी की बात है कि भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर पर जनता से राय मांगी और जनता ने कहा, उनको फॉलो करने वालों ने कहा-70 प्रतिशत लोगों ने कहा- दिल्ली के दिल में केजरीवाल. मतलब भाजपा वोटर भी दिल्ली में केजरीवाल चाहता है.'
इस ऑनलाइन पोल के बारे में जब बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा से बात की गई तो उन्होने कहा, 'टि्वटर पोल में वोट करने वाले ज्यादातर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही नजर आ रहे हैं. रोजाना ये सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हैं. मेरे पोल में आम आदमी पार्टी वॉलंटियर की ड्यूटी लगा दी, जबकि जनता ने आपको लोकसभा चुनाव में अपना वोट और विचार बता दिया है लेकिन अब टि्वटर पर ट्रोल करने से कुछ नहीं होगा.'
हालिया आम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की दिल्ली में करारी हार हुई है और 7 सीटों में उसे एक पर भी जीत नहीं मिली है. इतना ही नहीं, दिल्ली में लगभग अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस पार्टी इस लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रही और आम आदमी पार्टी तीसरे पर सरक गई. उसे लगभग 30-35 फीसदी वोटों का भी नुकसान हुआ है. बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की है.
अरविंद केजरीवाल की पार्टी की इस करारी हार के बाद लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि अगले साल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हालत क्या होगी. हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस सवालों का जवाब दिया और कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार का ही परचम रहेगा. इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक नारा लांच किया -'दिल्ली में तो केजरीवाल' और दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी.
'दिल्ली में तो केजरीवाल..' नारे लिखे बैनर आप की दिल्ली राज्य इकाई के स्वयंसेवकों के साथ पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हो रही हर बैठक स्थलों पर देखा जा सकता है. केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में दिल्ली राज्य इकाई के स्वयंसेवकों की एक बैठक बुलाई थी. यह बैठक स्वयंसेवकों के साथ बातचीत और पार्टी के भावी कदम पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में या 2020 के शुरू में होना है.
आप ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. पार्टी को पूरी दिल्ली में मात्र 18 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की. इस पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वे शहर के लोगों के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को तत्पर हैं. आम आदमी पार्टी प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, "मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली की जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हूं."
Comments
Post a Comment