जी न्यूज, इंडिया टीवी और इंडिया न्यूज जैसे न्यूज चैनलों की भाजपा परस्ती और मोदी स्तुति किसी से छिपी नहीं है. इसी कारण इन तीनों न्यूज चैनलों का आम आदमी पार्टी के प्रति भयंकर घृणा भी जग जाहिर है. ये तीनों न्यूज चैनल समय-समय पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए फर्जी स्टिंग से लेकर फर्जी न्यूज एंगल और फर्जी प्रोग्राम तक बनाने पेश करने से नहीं चूकते. इसी क्रम में जी न्यूज ने अभी बीते कुछ दिनों पहले केजरीवाल को निशाने पर लिया. चूंकि अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए सारे भाजपा पोषित न्यूज चैनल केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में जुट गए हैं.
मजेदार यह रहा कि जी न्यूज पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए जिस प्रोग्राम / डिबेट को आयोजित किया गया, उसमें वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने जी न्यूज और एंकर रोहित सरदाना को ऐसा धोया कि सब सकते में रह गए. अभय दुबे खरी खरी और जनता की बात कहने के लिए जाने जाते हैं. इस पूरे प्रकरण पर फेसबुक पर Sarvapriya Sangwan ने जो लिखा है, उसे पढ़िए और उसके बाद दिए गए वीडियो लिंक को क्लिक करके वीडियो चलने के पांच मिनट बाद के टाइम से शुरू करिए.
Sarvapriya Sangwan : अभय दुबे, एंकर रोहित सरदाना से : "हर आदमी एक बौद्धिक प्लेट सजाता है अपनी। आपने जो प्लेट सजा रखी है, जिस तरह से आप इंट्रो देते हैं अपना, वो प्लेट एकतरफा है। इसलिए आपके कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि नहीं आता। अपनी आलोचना किसी को पसंद नहीं आती है। आपकी आलोचना मैं कर रहा हूँ। मैं चौथी पांचवी बार आपके इस कार्यक्रम में आया हूँ। आप जिस तरह से इस कार्यक्रम को बनाते हैं, उसमे आप लोगों की कोशिश ये होती है कि भई आते ही हम सबसे पहले भाजपा को इस देश की सर्वश्रेष्ठ पार्टी घोषित कर दें और दिल्ली की राजनीति को जीता हुआ घोषित कर दें। नंबर २, आम आदमी पार्टी देश की सबसे घटिया पार्टी है उसे ज़मीन खोद कर दफ़न कर देना चाहिए।
आपको पूरा अधिकार है की आप भाजपा को सबसे अच्छी पार्टी मानें। आपको पूरा अधिकार है की आप मानें कि आम आदमी पार्टी एक ख़राब पार्टी है। लेकिन इन दोनों मान्यताओं को प्रोसेस करने के कुछ journalistic ethics हैं। आप कुछ तो लाज शर्म रखिये, कुछ तो ऐसा कीजिये कि लगे कि आप निष्पक्ष हैं। आम आदमी पार्टी की साख बाद में गिरेगी, पहले आप की गिरी जा रही है। आपने इनका पूरा परिचय नहीं दिया। आप भाजपा के सदस्य को आम आदमी पार्टी का संस्थापक बता रहे हैं। आप ये नहीं बता रहे कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है अब।"
Comments
Post a Comment