Skip to main content
NewsClick.in: आओ नफरत को आम कर दें। चाहे न्यूज़ चैनल हों या सत्ता से जुड़े राजनेता , पुलवामा की शहादत को बहाना बना कर सभी समाज के अलग अलग वर्गो को निशाना बना रहे है।
कोई सुनील गावस्कर और सचिन तेन्दुल्कर को राष्ट्र विरोधी बता रहा है तो कोई लोगों के घरों मे घुसकर उन्हे सड़क पर खींच कर लाने की बात कर रहा है। शहीद और शहादत को सब भूल गये हैं, सिर्फ नफरत।
न्यूज़ चक्र मे अभिसार शर्मा मोदी के सफाई कर्मचारियों के पांव धोने की सियासत को भी टटोल रहे हैं । क्या ये सपा बसपा के साथ आने पर बीजेपी की बौखलाहट है ? पेश है न्यूज़ चक्र का एक और जानदार एपिसोड।
Comments
Post a Comment