बिजली हाफ, पानी माफ के नारे साथ दिल्ली में सरकार बनाने वाली AAP ने, Arvind Kejriwal के जन्मदिन पर दिल्ली वालों का एक तोहफा देने की तैयारी की है.
बिजली हाफ, पानी माफ के नारे साथ दिल्ली में सरकार बनाने वाली AAP ने, Arvind Kejriwal के जन्मदिन पर दिल्ली वालों का एक तोहफा देने की तैयारी की है.
New Delhi: दिल्ली में बिजली के बिल को लेकर दिल्ली सरकार एक
बड़ा एलान कर लिया है, Arvind Kejriwal के जन्मदिन के मौके पर सरकार ने
इसकी पूरी तस्वीर तैयार कर ली है. दिल्ली सरकार ने बिजली के सभी लंबित
विवादों के निबटारे की बड़ी योजना बनाई है. बिजली चोरी के सभी मामले ख़त्म
किये जायेंगे. खबर है कि Arvind Kejriwal सरकार दिल्ली में बिजली का बिल
ना चुका पाने वाले लोगों के लिए ऐम्नेस्टी स्कीम (क्षमा योजना) शुरु करने
का ऐलान कर सकती है. जिसके तहत छोटी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बिजली
बिल माफ किए जाएंगे.
बकाया बिल पर 80 % की छुट
इतना ही नहीं जिनका बिल बकाया है उनका 250 रूपये महीने के हिसाब से
निपटारा किया जायेगा. बकाया बिल पर दिल्ली सरकार 80% तक की छूट देगी. इस
सम्बन्ध में सरकार की बिजली कंपनियों से सहमति हो गयी है. इस योजना का ऐलान
बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन इसी हफ्ते कर सकते हैं. इस बकाया बिल को
निपटाने के लिए दिल्ली सरकार अपने सरकारी खजाने से 50 करोड़ की धनराशि
मुहैया करा रही है.
वन टाइम सेटेलमेंट की योजना
इस साल जून में ही डीईआरसी ने इस तरह के ही एक प्रस्ताव को ठुकरा दिया
था ,इस योजना में खर्च को टैरिफ के रुप में कंजयूमर्स से वसूलने की अनुमति
देने से मना कर दिया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नए
प्रस्ताव का ड्राफ्ट तैयार किया और झुग्गियों में रहने वालों को सब्सिडी
के तौर पर राहत देने का खर्च खुद ही वहन करने पर सहमति जताई है. इस योजना
के तहत घरेलू और व्यवसायिक रुप से 11किलोवॉट बिजली के इस्तेमाल वालों को
स्वीकृति मिलेगी. इस बकाया बिल की आपूर्ति पर सरकार किसी भी तरह का ब्याज
नहीं लेगी साथ ही जिनके खिलाफ लोक अदालत में बिजली चोरी और मीटर से
छेड़छाड़ का केस चल रहा है उसको वन टाइम सेटलमेंट योजना दी जाएगी. Arvind
Kejriwal के जन्मदिन के मौके पर इस खबर से दिल्ली वालों कुछ राहत जरूर
महसूस हो रही है.
Comments
Post a Comment