Lawyers & Traders of Varanasi with AAP

आज अरविन्द केजरीवाल काशी के वकीलों से मिले और ईमानदार राजीनीति की शुरुआत करने का आह्वान किया। करीब ५०० वकीलों ने कचहरी स्थित ठिटोरी महल में अरविन्द से मुलाकात की. अरविन्द ने बताया की किस तरह बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक गोपनीय डील हुई है जिसके तहत चुनाव के पहले कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं करेगी और चुनाव के बाद अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो वो कांग्रेस के खिलाफ चुप रहेगी। दोनों ही अम्बानी के नौकर हैं और उन्ही के लिए काम करते हैं. 
 
केजरीवाल ने बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा किये जा रहे चुनाव खर्च पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "ये बीजेपी, कांग्रेस के पास इतने बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाने का पैसा कहाँ से आ रहा है. किसके पैसे से ये टीवी, रेडियो और अख़बार में विज्ञापन दे रहे हैं. जो इन्हें इतना पैसा दे रहा हैं, जितने के बाद वो ये पैसा वापस भी लेगा। अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो नाले और गंगा नदी की सफाई कागजों में ही होगी और सारा पैसा बड़े बड़े उद्योगपतियों के हाथ में चला जायेगा। इसलिए कांग्रेस को अमेठी में और बीजेपी को वाराणसी में हराना अति आवश्यक है. ये राजनीति की नई शुरुआत होगी।" हरे राम रंजन, राजीव और विवेक ने कचहरी के कार्यक्रम का संचालन किया। 
 
वकीलों से मिलने के बाद केजरीवाल विश्वेस्वर गंज में व्यापारियों से मिलने पहुंचे। व्यापारियों  
विश्वेस्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज पाण्डे ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। व्यापारी अरविन्द से मिलने के लिए काफी उत्साहित थे. राजेश का कहना है, "आम आदमी पार्टी का हवा बनल हव और हम ओहि के वोट देब।"
 
अरविन्द केजरीवाल शाम को अमेठी के लिए रवाना हो गए और २ मई की रात में वापस वाराणसी आएंगे।
 
वाराणसी के एक और आम आदमी पर हमला 
आज सुबह ७ बजे नेवादा पर जब श्याम बाबू चाय की दूकान पर चाय पी रहे थे तो बीजेपी के कुछ गुंडे आये और उन्होंने चाय छीनकर उनपर डाल दी. थोड़ी देर बाद बीजेपी के पूर्व पार्षद शत्रुघ्न पटेल कुछ अन्य गुंडों के साथ आकर श्याम की पिटाई की. उन्होंने श्याम को धमकाया और कहा कि तुम धोबी और चमार होकर नेतागीरी करते हो. 
 
श्याम ने न आम आदमी पार्टी की टोपी लगायी हुई थी न ही प्रचार कर रहा था. वह रोज की तरह सुबह उठकर चाय पी रहा था और समाचार पत्र पढ़ रहा था. अभी तक बीजेपी के गुंडे 'आप' के कार्यकर्ताओं पर हमला करते थे. परन्तु अब तो आम जनता पर हमला शुरू हो गया है. हिंसा की इस राजनीति को नरेंद्र मोदी कहाँ तक ले जाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी इन हिंसक घटनाओं की कठोर निंदा करती है और प्रशासन से अनुरोध करती है की वह इसके खिलाफ सख्त कारवाई करे।
 
 
Arvind Kejriwal met several lawyers in the Thithori Mahal area. Arvind asked them to play an active role in the start of honest politics. He spoke about the pact between the Congress & BJP where Congress will not investigate BJP scams and if the BJP Govt. is formed after the election, they will reciprocate by not investigating the Congress scams. After meeting the lawyers, Arvind went to a program organized by the traders of Vishweshwar Ganj. They were delighted to meet Arvind and promised complete support to him and the Aam Aadmi Party. 
 
In another act of violence on AAP, BJP goons under the leadership of Shtrughna Patel beat up AAP volunteer Shyam, who was neither wearing the AAP cap, nor was he campaigning. He was merel sitting at a tea shop in the evening and having a cup of tea. 
 
It is scary that BJP has started attacking common people. Is this the kind of politics Mr. Modi wants to pursue?


Comments