केजरी ने पंजाब में बनाई मजबूत 'वॉल', भीड़ देख बड़े-बड़ों के छूट गए पसीने

लुधियाना. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को लुधियाना से पार्टी के प्रत्याशी एचएस फूलका के लिए रोड शो किया। केजरीवाल बोले, 84 दंगों के पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए अदालत में लड़ाई लडऩे वाले फूलका को आप ने टिकट दिया है। केजरीवाल ने पंजाब सरकार और उसके करीबी को ड्रग्स व रेत माफिया का संरक्षक बताया। जालंधर बाइपास से सैकड़ों कारों और टू-व्हीलर के काफिले के साथ खुली जीप पर सवार केजरीवाल सेल्फ मोटिवेटिड भीड़ जुटने से गदगद दिखते हैं। केजरीवाल का काफिला रुका, फिर उन्होंने सियासी तीर छोडऩे शुरू किए। भाजपा, कांग्रेस, अकाली सबको सियासी दुश्मन करार दिया। फिर सीधे भीड़ से संवाद। केजरीवाल- पंजाब में ड्रग्स माफिया कौन? भीड़ चिल्लाई-सरकार के नजदीकी।

केजरीवाल बोले, गीता का संदेश है कि जब पाप का घड़ा भरता है तो ऊपरवाला झाडू़ घुमाता है। जब राजनीति में भ्रष्टाचारी बढ़े तो ऊपर वाले ने साल भर पहले एक चमत्कार किया। आम आदमी पार्टी बनी और उसको झाड़ू मिला। आप उसी झाड़ू से भ्रष्टाचारियों-पापियों का नाश करिए।ज् उन्होंने अपील की कि पंजाब की जनता आप के प्रत्याशियों का साथ दे।

यहीं के रंग में रंगे

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ खटकड़कलां आनंदपुर साहिब से आप प्रत्याशी एडवोकेट हिम्मत सिंह शेरगिल के साथ पहुंचे। वे शहीद भगत सिंह की समाधि पर नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष योजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में ईमानदारी के लिए आए हैं।

आरोप- दंगा पीडि़तों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया

रोड शो में केजरीवाल को देखने का क्रेज लोगों में साफ नजर आया। जहाँ-जहाँ केजरीवाल गए लोगों की भीड़ जुटती रही। इसी बीच केजरीवाल ने सरकार पर हमला बोला- कहा,  तकर सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले अकाली-भाजपा ने क्या किया। किया तो है एडवोकेट फूलका ने। उन्होंने बिना फीस लिए दंगा पीडि़तों के केस लड़े।

Comments