सोनिया गांधी और मोदी के बीच समझौताः केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा- पूरे देश में बड़ा मुद्दा महंगाई है. जब हम दिल्ली में सत्ता में थे तो चीजों के दाम आधे हो गए थे. 1 अप्रैल को फिर से दाम बढ़ाए जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने अथॉरिटी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें लिखा है कि गैस के दाम में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए. उन्होंने हमें कोई बिल पास नहीं करने दिया. अगर हमें महंगाई से निपटना है तो मोदी और राहुल गांधी को हराना होगा. सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच समझौता है. मैंने लोगों को उनका असली चेहरा दिखाया है. मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि मुकेश अंबानी से उनकी क्या सेटिंग है.

Comments