केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ...

झिरमघाटी क्षेत्र में तोंगपाल के पास टाहकावाड़ा में पूर्व झिरम घटना से लगभग 13 किलोमीटर दुरी पर सुबह साढ़े 10 बजे केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , 15 जवानों के शव तोंगपाल थाने में लाने की खबर है । 1 मोटरसाइकिल सवार के भी फायरिंग में फंस कर मरने की खबर है । 40 के आस पास जवान नक्सली एम्बुश में फंसे ।

सभी शहीद जवानों के हथियार भी लूट लिए गये हैं । जिसमें 6 एके47, 2 एसएलआर, 3 ग्रेनेड, 1एलएमजी, 7 इंसास, 2 वायरलेस हैंडसेट शामिल है ।

कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है । जिसमें 2 जवान रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल एवं 1 जवान एम एम आई अस्पताल रायपुर में भर्ती है । घायल 2 जवानों का ऑपरेशन जारी । सभी जवान छत्तीसगढ़ पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80 वाहिनी के जवान थे ।

शहीद जवानों एवं एक ग्रामीण का शव तोंगपाल थाने में लाया गया ।
शहीद जवानों के नाम
1 राजेन्द्र गायकवाड़
2 मनोज कुमार
3 नकुल ध्रुव
4 प्रदीप कुमार
5 नीरज कुमार
6 नोहर सिंह
7 कौशल सिंह
8 सोमनाथ
9 आदित्य कुमार शाह
10 लच्छिन्दर सिंह
11 सुभाष कुमार
12 फैजल हक
13 टी आर सिंह
14 आई के पिस्दा
15 मोहन सिंह ( इस जवान के शव के नीचे प्रेशर बम था जिसे निकाला गया )
16 विक्रम निषाद (मोटर साइकिल मैकेनिक सुकमा नक्सली एम्बुश में फँस कर बेमौत मारा गया )

चित्र Sunil Singh जी द्वारा साभार




Comments