वसूली के आरोप में तिहाड़ की हवा खा चुके, जी न्यूज़ के एडिटर को मोदी सरकार ने दी X- केटेगरी की सुरक्षा |

वासूली के आरोप में तिहाड़ की हवा खा चुके, जी न्यूज़ के एडिटर को मोदी सरकार ने दी X- केटेगरी की सुरक्षा |
नई दिल्ली :   केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल से 100 करोड़ उगाही के करने के आरोप में तिहाड़ की हवा खा चुके जी न्यूज़ के सीनियर एडिटर सुधीर चौधरी को X – केटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है | ज्ञात हो ये वही सुधीर चौधरी हैं जो जिंदल ग्रुप को ब्लैकमेल कर 100 करोड़ रूपये की मांग कर रहे थे पर जिंदल ग्रुप की तरफ से इस वाकये की रिकॉर्डिंग कर टेप जारी कर दी गयी थी जिसके बाद सुधीर चौधरी और उनके साथी को गिरफ्तार कर तिहाड़ भेज दिया गया था |

अब X – केटेगरी की सुरक्षा के अंतर्गत दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान हर समय सुधीर चौधरी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे|

विरोधी कह रहे हैं कि सुधीर चौधरी को मोदी सरकार के साथ करीबी का इनाम  X – केटेगरी की सुरक्षा के रूप में मिला है |

Comments