अटल की भतीजी की आरोप, कहा भाजपा में आडवाणी-वाजपेयी युग का अंत, बन गई लोमड़ियों की पार्टी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने पार्टी का आरोप लगाते हुए उसे लोमड़ियों की पार्टी करार दिया है। करुणा शुक्ला ने कहा कि भाजपा में अब अटल और आडवाणी युग खत्म हो गया है और व्यक्तिवादी स्वरूप ले चुकी इस पार्टी पर अब ‘लोमड़ियों' का कब्जा हो चुका है।

 कांग्रेस की टिकट पर मध्य प्रदेस के बिलासपुर से चुनाव लड़ रही करुणा ने कहा कि भाजपा में अब अटल और आडवाणी का युग समाप्त हो गया है। पार्टी पर व्यक्तिवाद हावी हो गया है।

 उन्होंने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले किसी पार्टी की सरकार बनती थी, लेकिन अब मोदी की सरकार की बात हो रही है। उन्होंने मोदी की वैवाहिक स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जब पतिधर्म नहीं निभा सके तो राष्ट्रधर्म क्या निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा पर लोमड़ियों का कब्जा हो गया। उन्होंने कहा कि बाजपा की बदली हुई वाचारधारा से तंग आकर ही उन्होंने 32 साल तक पार्टी में रहने के बाद उसे छोड़ने का फैसला किया। 

उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नैतिक मूल्य समाप्त हो गए हैं। उसका चाल, चरित्र और चेहरा बदल गया है। भाजपा झूठ की बुनियाद पर खड़ी हो गई है। करुणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो लगाकर प्रचार कर रहे हैं। भाजपा जब अटल जी की भतीजी को नहीं सम्भाल पायी तो महिला सशक्तिकरण की बात करना बेमानी है।

Comments